केकड़ी भाजपा से एक नये व युवा चेहरे को मिला हैं टिकट

06-11-13केकड़ी। केकड़ी में भाजपा प्रत्याशी के रूप में शत्रुघ्न गौतम के नाम की घोषणा के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। कार्यकर्ताओं यहां जयपुर रोड़ पर स्थित शत्रुघ्न गौतम के घर पहुंच गये और ढोल की थाप पर नाचने गाने लगे। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने यहां जमकर आतीशबाजी कर व एक दूसरे का मुंह मीठा करवा कर खुशी का इजहार किया। गौरतलब हैं कि केकड़ी विधानसभा सभा क्षेत्र से लगभग 1 दर्जन दावेदार भाजपा के टिकट पर चुनाव लडऩे के सपने संजोये बैठे थे जिनमें सभी को पीछे छोड़ते हुए शत्रुघ्न गौतम ने टिकट पर कब्जा जमाया हैं।
कहीं विरोध तो कहीं स्वागत –
वहीं विधानसभा क्षेत्र से शत्रुघ्न गौतम को टिकट दिये जाने की घोषणा के साथ ही जहां हर जगह भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर हैं तो वहीं कुछ कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करना भी प्रारंभ कर दिया हैं। भाजपा की जिला देहात उपाध्यक्ष रिंकू कंवर राठौड़ व किसान मोर्चा के किशन लाल डसाणियां ने टिकट वितरण को गलत बताते हुए इसका विरोध करते हुए अपना इस्तिफा भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया को भेज दिया हैं। राठौड़ ने आरोप लगाया हैं कि भाजपा ने टिकट वितरण में गड़बड़ी की हैं और जिसे टिकट दिया हैं वह पिछले चुनावों में भाजपा को ही हानि पहुंचा चुका हैं और पार्टी का कार्यकर्ता भी नहीं हैं।
गौरतलब हैं कि 2008 के विधानसभा चुनाव में रिंकू कंवर राठौड़ को भाजपा ने टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था जिसमें रिंकू कंवर 12659 वोटों से हार गई थी व इस बार भी राठौड़ ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की थी मगर भाजपा ने शत्रुघ्न गौतम को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा हैं जिसका विरोध रिंकू कंवर राठौड़ कर रही हैं।
जगह-जगह हुआ स्वागत –
शत्रुघ्न गौतम को टिकट मिलने की घोषणा के बाद से ही पूरे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल देखने को मिल रहा हैं। बुधवार को भी गौतम का भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में अनेकों स्थानों पर स्वागत किया। यहां कोटा रोड़ पर स्थित पालीवाल होटल में नगरपालिका के सभी भाजपा पार्षदों ने भी गौतम का जोरदार स्वागत किया और खुशी जताई। इस दौरान युवाओं में शत्रुघ्न गौतम के प्रति गजब का उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष रामनिवाल तेली,महामंत्री अनिल राठी,नगरपालिका अध्यक्ष रतन लाल नायक,मनीश शर्मा,राजवीर हावा,कमल,नीरज,सत्यनारायण धाकड़ सहित अनेकों कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!