मारुति ने अपनी कारों के दाम 20,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी ने मंगलवार को ही बता दिया था कि उसके तमाम मॉडल महंगे हो जाएंगे। वहीं, तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल अब 67.59 रुपए प्रति लीटर के दाम पर मिलेगा।
मारुति के मुताबिक, रुपये की कीमत में तेज उतार-चढ़ाव की वजह से उसके मार्जिन पर दबाव पड़ रहा है। इसके चलते वह अपने मॉडलों के दाम बढ़ाने पर मजबूर है।
गौरतलब है कि कंपनी ने पिछले महीने अपने मॉडलों के दाम 1 से लेकर 3 फीसदी तक बढ़ाने का एलान किया था। कंपनी ने पिछले चार महीनों में दूसरी बार अपने मॉडलों को महंगा किया है।
मारुति सुजुकी इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (मार्केटिंग एंड सेल्स) मयंक पारिख ने कहा, कंपनी के तमाम मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी बुधवार से लागू हो जाएगी। इनकी कीमतों में अधिकतम 20,000 रुपये तक बढ़ोतरी होगी।
वहीं, डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ाने की तैयारियों में जुटी सरकार से पहले तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी कर आम लोगों को झटका दे दिया है। यह 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल अब 67.59 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। नई दर मंगलवार मध्य रात्रि से लागू हो गई है।
इससे पहले तेल कंपनियों ने अक्टूबर और नवंबर में पेट्रोल के दाम घटाए थे। ताजा बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में यह 74.90 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 73.88 रुपये और चेन्नई 70.92 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जून 2010 में सरकार ने पेट्रोल के दाम को नियंत्रणमुक्त कर दिया था। उसके बाद से कंपनियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर हर महीने इसकी समीक्षा करती हैं।