एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेतों और कंपनियों के तीसरी तिमाही के बेहतर नतीजों के बल पर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 26 अंक की बढ़त के साथ दो साल के उच्चतम स्तर 20,128.58 पर पहुंच गया।
30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 0.13 फीसद यानि 26.76 अंक बढ़कर 20,128.58 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में पिछले तीन सत्रों में 284 अंकों की वृद्धि हुई थी। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी भी 0.11 फीसद यानि 6.80 अंक की बढ़त के साथ 6,089.10 पर पहुंच गया।
ब्रोकरों के अनुसार फंडों की सतत लिवाली और ब्लू चिप कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों का असर बाजार पर दिखाई दे रहा है। हालांकि, सोने और प्लैटिनम पर आयात शुल्क में 6 फीसद आयात शुल्क बढ़ने का असर इससे जुड़ी कंपनियों के शेयरों पर दिख रहा है। टाइटन इंडस्ट्रीज, पीसी ज्वैलर्स, राजेश एक्सपोर्ट्स और गीतांजलि जेम्स के शेयरों में दो फीसद तक गिरावट देखी जा रही है।
एशियाई क्षेत्र में हांगकांग के हैंगसेग और जापान के निक्कई में शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त देखी जा रही है।