पूरे दिन पुष्कर राज के तीनो फीडर का काम ठप्प रहा

IMG-20150623-WA0417IMG-20150623-WA0418IMG-20150623-WA0419आज पूरे दिन पुष्कर राज के तीनो फीडर का काम ठप्प रहा ।
हमारी टीम ने तीनो फीडर का निरिक्षण करके सम्बंधित ठेकेदार व अधिकारिओ से जानकारी चाही तो जवाब मिला अनंता होटल के पीछे काम चल रहा है जब हमने कहा कि वह कोई काम नहीं चल रहा तो बताया गया सावित्री फीडर में चालू है उसके बाद कहा गया कि खरेखडी फीडर में चल रहा है।

जब हमने उन्हें सभी जगह की फोटो खीचकर भेजी तो स्वीकार किया गया कि आज जेसीबी खराब हो गयी है।

हालांकि फीडर में कही भी मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ है व् कही कही सफाई हुई है परंतु कई जगह मिटटी के ढेर लगा दिए गए है जिसके कि पानी का रास्ता अवरुद्ध हो गया है।आखिर सफाई का काम इतनी धीमी गति से क्यों चल रहा है मोके पर दो दिन पहले भी तीनो फीडर में सिर्फ 1 जगह 1 जेसीबी व 4 ट्रेक्टर मिले व सिर्फ 8-10 मजदूर मिले।

हम पुष्कर की जनता सिर्फ इतना चाहते है कि सफाई जल्द से जल्द पूर्ण हो जाये ताकि बिना किसी बाधा के बारिश का पानी पुष्कर सरोवर में आ सके।
Amit Bhatt

error: Content is protected !!