गौरव पथ पर रोज शाम ये प्यारा नज़ारा मिलता है इन दिनों जब एक बुजुर्ग अपने पोते को pram में सैर कराने निकलते हैं और साथ में होती है उनकी पालतू बतख जो इठलाती हुई ठुमक ठुमक साथ चलती है । हमारे आग्रह पर इन तीनों ने कुछ यूँ पोज़ किया ।
जाने माने इंजीनियर व कलाविद अनिल जैन की फेसबक वाल से साभार
