अजमेर नगर निकाय चुनाव में देखा गया की जनरल से ज्यादा ओबीसी को तवज्जो दी गयी
जी हाँ हम बात कर रहे है महापौर सीट के लिए हुए घमासान की जिस लड़ाई में ओबीसी से महापौर के प्रत्याक्षी रहे धर्मेन्द्र गहलोत व जनरल सीट पर लाला बना के बीच जंग थी मगर इस जंग में जीत ओबीसी प्रत्याक्षी धर्मेन्द्र गहलोत की जीत रही !
उसी मुद्दे को देखते हुए आगरा गेट पर स्तिथ अवतार सिंह जो हमेशा राखी के मौके पर चर्चित नामो पर नारियल बेचते है और इस बार उन्होंने नारियल के नाम भी जनरल और ओबीसी रखा है और ओबीसी के भाव ज्यादा रखा गया है ओबीसी 20 रूपए में तो जनरल 15 रूपए में बिक रहे है नारियल और ग्राहक ओबीसी का ज्यादा पसंद कर रहे है क्योंकि शहर में ओबीसी का भाव तेज है और दूकान पर लगी फ़ोटो में ओबीसी को काजू खाते दर्शाया गया है तो दूसरी और जनरल व्यकति मूंगफली खा रहा है