अजमेर जिले के केकड़ी के भाजपा विधायक शत्रुध्न गौतम को प्रदेश भाजयुमो का महामंत्री बनाया गया है। युवा मोर्चे का महामंत्री बनने से गौतम का राजनीति में प्रभाव बढ़ा है। गौतम को हाल ही में अपने निर्वाचन क्षेत्र केकड़ी की नगर परिषद और सरवाड़ की नगर पालिका में भाजपा को जबर्दस्त जीत दिलवाई। इससे पहले लोकसभा चुनाव में भी गौतम की वजह से भाजपा उम्मीदवार को केकड़ी क्षेत्र में काफी बढ़त मिली। गौतम की राजनैतिक कुशलता को देखते ही उम्मीद थी कि संसदीय सचिव बनाकर गौतम को राज्यमंत्री का दर्जा दिया जाएगा लेकिन युवा मोर्चे का महामंत्री बनाकर गौतम को नई जिम्मेदारी दी गई है।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511
