तीर्थ नगरी में अतिक्रमियों के हौसले बुलन्द प्याऊ पर ही किया कब्जा

a1a2a3तीर्थ नगरी पुष्कर में जन्हा कुछ लोग यात्रियों और स्थानीय लोगो की सुविधाओ के लिए जगह जगह प्याऊ बनाकर दान कर जाते हे तो वही कही ऐसे स्वार्थी लोग भी होते हे जो पेसो के लालच में कुछ भी कर जाते हे ऐसा ही एक मामला सामने आया जो प्रशासन और पालिका की लापरवाही और जनप्रतिनिधियो की मिलीभगत से एक महिला ने सार्वजनिक प्याऊ पर कब्जा कर उसे 4000 रूपये प्रति माह पर किराये पर दे दिया जी हा यह मामला हे गनाहेड़ा चुंगी नाके का जन्हा पर लोगो की सुविधाओ के लिए बनाई गई प्याऊ पर भंवरीदेवी महिला ने कब्जा कर एक फल फ्रूट और सब्जी विक्रेता को 4000 रूपये प्रतिमाह पर किराये पर दे रखी हे इसकी शिकायत लोगो ने पालिका और प्रशासन को कई बार कर चुके हे लेकिन स्थानीय कुछ जनप्रतिनिधियो के आशीर्वाद के चलते इस महिला के खिलाफ कोई भी कार्यवाही करने से कतराते हे पूर्व में भी इस महिला ने सरकारी जमीनों पर कब्जा कर उनको बेचने का गोरखधंधा कर रही हे तथा कई बार मारपीट के मामले में थाने में भी मुकदमा दर्ज हो रखा हे तथा वर्तमान में भी यह महिला प्याऊ के अलावा कई जगह सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखी हे।

अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर।

error: Content is protected !!