पुलिस प्रशाशन की चोकसी पर उठ रहे सवालिया निशान

खेमचन्द जोनवाल
खेमचन्द जोनवाल
अजमेर जिले में पुलिस प्रशाशन की नाकामी से शहर में बढ़ रही चोरी एवं लुट की घटनाये,जिससे आमजन में पुलिस के प्रति आक्रोश हे । एक सबसे मजबूत तंत्र मानी जाने वाली हमारी पुलिस चोरी एवं लुट-पाट की घटनाओं को रोकने में नाकाम हो रही हे । जिससे पुलिस प्रशाशन पर सवालिया निशान तो खड़े हुये हे । दिन हो या रात चोरी और लुट की वारदाते बढती जा रही हे सुरकछित छेत्रो में भी चोरी की घटनाएं आम बात हो गई हे। शहर में एक ही दिन में कई जगहा चोरी की घटनाये होना पुलिस की गश्त और चोकसी को दर्शाता हे । बढती वारदातों पर पुलिस प्रशाशन रोक नही लगा पा रहा । और भाजपा सरकार के मंत्री अपराध घटने का दावा कर वाह- वाही लुटने के प्रयास में और जो आमजन लुट रहे उस और ध्यान नही । ये सरकार की नाकामी हे जो पुलिस प्रशाशन निढाल हे और अपराध बढ़ रहे हे अपराधियों के होसले बढ़ रहे हे ।

अधिवक्ता खेमचन्द जोनवाल

error: Content is protected !!