सुलभ काम्प्लेक्स में पेशाब करने के भी ले रहे हे रुपये

IMG-20160417-WA0012IMG-20160417-WA0011तीर्थ नगरी पुष्कर में तीर्थ पुरोहितो की लम्बे समय से मांग पर ब्रह्म घाट के बाहर यात्रियों की सुविधाओ के लिए बनाये गए सुलभ काम्प्लेक्स में अब खुलेआम यात्रियों के साथ लूट कसौट करना शुरू कर दिया हे।मात्र 6 माह पूर्व शुरू हुए इस सुलभ कॉम्लेक्स में प्रति यात्री 2 रूपये शौच के लिए जाते थे और पेशाब निशुल्क लेकिन अब इन्होंने लूट कसौट करना शुरू कर दिया हे अब यात्रियों से शौच के किसी से 5 तो किसी से 10 रूपये तो वही पेशाब के 5 रूपये महिला के और पुरूष के 2 रूपये पूछने पर बताया की सर्विस चार्ज ले रहे हे।और आगे से आदेश आया हे।तीर्थ पुरोहितो ने इसका विरोध किया हे की यह खुलेआम यात्रियों के साथ लूट कसौट की जा रही हे।

अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर।

error: Content is protected !!