(आनासागर को भरने वाला सबसे बड़ा क़ाज़ी का नाला-जैसा मैंने आज सुबह देखा)
शहर के ठोस कचरे को सरफेस बैरियर लगा कर आनासागर में जाने से तो काफी हद तक रोक लिया गया है । पर इसका नालों में जाना कब रुकेगा यह देखने वाली बात है । स्मार्ट सिटी की दौड़ में लगे हमारे इस शहर को स्वच्छ सिटी बनाने की राह में ठोस कचरा सबसे बड़ा रोड़ा है ।
इंजीनियर व जाने माने बुद्धिजीवी अनिल जैन की फेसबुक वाल से साभार