अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकत्सालय मे जहा पांच बच्चो की मौत का कवरेज करने सभी नामी न्यूज चनैलो के रिपोर्टर मोजूद थे जिले के प्रशासनिक अधिकारी तथा प्रतिपक्ष पार्टियों के कार्यक्रता उपस्थित थे सभी बच्चो की मौत पर मानवीयता के नाम पर हल्ला मचा रहे थे ईन सब के बीच अजमेर के फर्स्ट ईंडिया न्यूज के सभाग प्रभारी प्रीयांक शर्मा की नजर साईकल स्टैड के पास घूप मे तडप रहे 52 वर्ष पप्पू सिह निवासी पुष्कर पर पडी पप्पू सिह को परिजन रात को चिकत्सालय लाये थे परन्तु चिकत्सको ने उसे भर्ती नही किया पप्पू सिह रात भर चिकत्सालय के बाहर पडा रहा आज जब सभी मिडिया वाले आये तो ईस बीच प्रीयांक शर्मा की नजर पप्पू सिंह पर पड गई शर्मा ने देखा चिकत्सालय के बाहर पप्पू सिह घूप मे पडा है वह ईतना बीमार था की उठ भी नही सकता न हिल डूल सकता था प्रीयंक शर्मा ने अपने साथीयो के साथ मील कर पप्पू सिह को आई सी यू मे भर्ती करा ईलाज शूरू करवाया प्रीयाक शर्मा के साथ पप्पू सिह को भर्ती कराने मे मै स्वय भी था मै पत्रकार प्रीयांक शर्मा की मानवीय ता तथा आत्मीयता की तारीफ करता हू तथा दूसरो को भी प्रीयांक शर्मा से प्रेरणा लेने की अपील करता हू
विजय पाराशर
आवाज राजस्थान की
9414302519
