पी एच ई डी और अजमेर विकास प्राधिकरण का संयुक्त अभिनव प्रयोग

16976990_1404696509580965_1532814755_nरीजनल कॉलेज के सामने आनासागर चौपाटी पर AC (एस्बेस्टस सीमेंट) के पाइपों के ये ट्री गार्ड एक अभिनव कदम है । दरअसल सस्ते और टिकाऊ होने के कारण पिछले दशकों में AC पाइपों का वाटर सप्लाई में भरपूर उपयोग हुआ । पर एस्बेस्टस के उपयोग से पेयजल में हानिकारक प्रदूषण की संभावनाओं के कारण अब AC पाइपों के वाटर सप्लाई में उपयोग पर रोक है । इनके स्थान पर DI, uPVC, HDPE आदि पाइप उपयोग में आ रहे हैं । अब प्रश्न ये है कि भंडारों में पड़े AC पाइपों का क्या उचित उपयोग हो । ड्रेनेज, सीवरेज कनेक्शन, केबल डक्ट आदि जैसे संभावित उपयोगों के अतिरिक्त ट्री गार्ड के रूप में इनका उपयोग संभव है जो कि तस्वीर में नज़र आ रहा है । ये ट्री गार्ड जंग, दीमक, आग, पानी और चोरी सभी से सुरक्षित हैं
इस अतिउपयोगी प्रयास के लिए साधुवाद ।
अजमेर के सुपरिचित बुद्धिजीवी व इंजीनियर अनिल जैन की फेसबुक वाले से साभार

error: Content is protected !!