अजमेर शहर में दर्जनों ऐसे मिनी ट्रक इन दिनों घर घर से कचरा इकट्ठा कर रहे हैं । इसमें गरीब नवाज की क़व्वाली की तर्ज़ पर बजता स्वच्छता संदेश गीत इसके आने की घोषणा करता है और घर घर से महिलाएं, बच्चे, पुरुष बाल्टी लेकर आते हैं और कचरा ट्राली में उंडेल देते हैं । यह व्यवस्था शहर में वांछित ठोस कचरा प्रबंधन की दिशा में एक शुभ संदेश है और नगर निगम , अजमेर को इसके लिए साधुवाद । अभी कचरा मिक्स्ड है और इसे शहर से दूर सिर्फ डंप किया जा रहा है । कचरे को अलग अलग (seggregation) कर उसके ट्रीटमेंट और सेफ डिस्पोजल की मंज़िल अभी दूर है पर असंभव नहीं । अभी भी बहुत से कचरा सड़को के किनारे, झाड़ियों में, आनासागर के किनारे, नालों में पड़ा है जिसे उठाने में काफी समय और श्रम की दरकार होगी ।
