

अजमेर। जिला निर्वाचन कार्यालय स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा गुरूवार को अध्यक्ष स्वीप कमेटी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल के नेतृत्व में गांधी भवन चैराहा पर टैफिक पुलिस कर्मियों की सहायता से दुपहिया वाहनों, टैम्पों सिटी बसों पर लोक सभा आम चुनाव 2014 में मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु पोस्टर्स एवं स्टीकर्स लगाये गये। इससे पूर्व जिला परिषद कार्मिकों एवं स्वीप टीम अजमेर द्वारा गांधी भवन चैराहे पर मानव श्रृखंला बनाकर राहगिरों एवं वाहन चालकों को मतदान का संदेश दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेन्द्र शर्मा, स्वीप नोडल अधिकारी दीप्ती शर्मा, लेखाधिकारी किशनगोपाल सोमानी, रमेश बोहरा सहित अन्य स्वीप कार्यकर्ता मौजुद रहे।
अध्यक्ष स्वीप कार्यक्रम कमेटी एवं
मुख्य कार्यकारी अधिकारी
जिला परिषद, अजमेर