राजसमन्द। भाजपा प्रत्याशी हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा की कांग्रेस उस विष बेल की तरह हे जिसकी जड़ों में हमेशा भय, भूख और भ्रष्टाचार का खाद डाला गया और इसी खाद की वजह से राष्ट्रिय अस्मिता खतरे में पड गयी हे। लोगों का जीवन दूभर हो गया हे। राठौड़ ने कहा की कांग्रेस ने हमेशा ही भाजपा के खिलाफ झूठ का विषवमन किया हे। कांग्रेस द्वारा भाजपा पर सत्ता हथियाने के आरोपों को सिरे से नकारते हुए राठौड़ ने कहा की कांग्रेस बार बार और जल्दी जल्दी झूठ बोलकर सत्य पर पर्दा डालना चाहती हे लेकिन सत्य तो यह हे की प्रदेश की जनता ने राज्य की गहलोत सरकार को उसके कुकर्मों की वजह से नकारा था । कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए राठौड़ ने कहा की कांग्रेस कुकर्मों की श्रेंणी में आने वाला कोई एक काम गिना दे जो गहलोत सरकार के मंत्रियों ने नही किया हो। सत्य को सामने आने में देर हो सकती हे लेकिन सत्य ज्यादा समय तक छिपता नही हे। ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के टाडगढ़ और बरारबन में सभा को संबोधित करते हुए राठौड़ ने कहा की अब केंद्र की मनमोहन सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हे । 17 अप्रेल को लोकसभा का चुनाव रूपी महायज्ञ होने जा रहा हे और उसकी पूर्णाहुती में कमल रूपी वोट देना हे इस वोट के फलस्वरूप नरेंद्र मोदी रूपी भारत का प्रधानमंत्री निकलेगा जो इस देश को विकास के मार्ग पर आगे ले जायेगा और भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने के सपने को पूरा करेगा। ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत ने कहा की कांग्रेस कोमा की स्थिति में पहुँच गई हे, ये वो डूबती नाव हे जिससे हर कोई बचने का प्रयास करता हे। रावत ने कहा की राजस्थान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में सुराज देने की शुरुआत हो चुकी हे वहीं मोदी इसका आगाज दिल्ली से करेंगे। भाजपा मीडिया सेल लोकसभा संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की प्रत्याशी राठौड़ प्रात 9 बजे ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के टाडगढ़ माता जी की वेर पहुंचे जहाँ कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत करते हुए जनसंपर्क कराया। उसके बाद बरारबन हथान, तारागढ़, खेड़ादांती चौराहा, सुरजपुरा, जवाजा, देवाला चौराहा, हथान काबरा, कोटडा स्टेंड, किशनपुरा, दुर्गावास, मालीपुरा, जालिया सहित कई गावों और पंचायतों की हथान पर जनसम्पर्क कर सभाओं को सम्बोधित किया। लोडियाना में महिला सरपंच लीलादेवी चौहान और तारागढ़ में प्रियंका भाटी ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ली जिसका राठौड़ ने स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, जिला महामंत्री श्रीकिशन पालीवाल, ब्यावर नगर मंडल अध्यक्ष चेनसुख हेडा,महामंत्री रमेश बंसल, रिखब चन्द खटोड, जवाजा मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह बूजारेल, महामंत्री सुगन सिंह रावत, भौम सिंह, राजसमन्द जिला उपाध्यक्ष नवलसिंह सुराणा, महामंत्री भीमसिंह चौहान सहित कई पदाधिकारी साथ थे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरिओम सिंह राठौड़ आज भीम -देवगढ़ विधानसभा का दौरा करेंगे । मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की राठौड़ 3 अप्रेल को भीम में और 4 अप्रेल शुक्रवार को नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर विभिन्न सभाओं को सम्बोधित करेंगे।