वैषाली नगर में सिंधी समाज व्दारा ‘‘थदडी‘‘ उत्सव आज दिनांक 04.09.2015 को बडे श्रध्दाभाव से मनाया गया. वैषाली सिंधी सेवा समिति के महासचिव प्रकाष जेठरा नें बताया कि इस थदडी उत्सव के एक दिन पूर्व सिंधी महिलाओं व्दारा मिठी मानी, पकवान, मिठे पकोडे, खट्टो भत्त, तरयल कोकी, मेसू टिकी, बैसन कोकी,सान्धाणों पकवान, नान कताई एंव अनेक तरह के व्यंजन एंव सब्जियां बनाई । यह ठंण्डा व्यंजन आदि आज थदडी के दिन प्रातः महिलायें माता की पूजा अर्चना कर एंव छोटी छोटी अखरी ठीकरी बनाकर घर के सभी सदस्यों को आंखों व भाजुओं पेट पर लगाकर एंव मीठे व्यंजनों पर छींटे लगाकर परिवार के बच्चों की दीर्धायु बनी रहे एंव बच्चों को बीमारी से बचानें की कामना की गई बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहे एंव बच्चों पर माता रानी की कृपा बनी रहे।
जनता कॉलोनी वैषालीनगर स्थित शीतलामाता मंदिर में सिंधी समाज की महिलाऐं प्रातः एकत्रित होकर नवीन वस्त्र पहनकर मंगलगीत गाती हुई पहंुची ठंण्डा भोजन का भोग लगाकर माता शीतला की पूजा अर्चना कर पल्लव प्रार्थना से घर परिवार और समाज की सुखसमृध्दि एंव खुषहाली की कामना की गई । इस त्यौहार पर बहन बेटियों को दान दक्षिणा दी गई एंव पंण्डितों को ठंण्डा भोजन खिलाया गया । वैशालीनगर में विशेष रूप से थदडी मनाई जाती है ।
इस दिवस बैकरी व्यवसाय बन्द रहा ।
