हिरण को भगवान मानते हैं बिश्नोई समाज के लोग

हिन्दी फ़िल्म कैदी न. 210 में देखे सच्ची कहानी
IMG-20150405-WA0018मुम्बई। फ़िल्म जगत में कई सच्ची घटनाओ पर फिल्मे बनी हैं और कई फिल्मो में हकीकत जिंदगी में होने वाले शीन भी हमे देखने को मिलते हैं। आज हम आपको इस सिलसिले में राजस्थान की ग्रामीण संस्कृति के देहाती इलाके की सच्चाई बताने जा रहे हैं। राजस्थान के मारवाड़ अंचल यानी की जोधपुर संभाग के लगभग हर गाँवो में रहने वाले बिश्नोई समाज के लोगो की जीवो और पेड़ो के प्रति प्रेम कितना हैं यह तो देश विदेश के लोग भी भलीभांति जानते हैं। बिश्नोई समाज की महिलाये हिरणों के बच्चो को भी अपने बच्चो की तरह अपना दूध पिलाकर बड़ा करती हैं यह शीन अक्षर हमे अख़बारों के जरिये देखने को मिलते हैं । मुम्बई केन डांस साला भंवरी जैसी कई फिल्मे बना चुके और जोधपुर के जाए जन्मे फ़िल्मी दुनिया में जाने माने फ़िल्म निर्माता रणजीत शर्मा और निर्देशक सिकन्दर भारती अपनी आने वाली फ़िल्म कैदी न.210 मुख्य भूमिका में जैकी श्राफ, मल्लिका शेरावत, मनीषा लांबा, उस्मान खान, आशुतोष राणा, हन्नी परमार, मीनाक्षी बंसल, मनोज मारू, पत्रकार की भूमिका में जगदीश सैन पनावड़ा जैसे कलाकार को लेकर बना रहे हैं उसमे आपको यह हकीकत फ़िल्म में देखने को मिलेगी की गाँवो में बिश्नोई समाज की महिलाये किस तरह अपने बच्चो की तरह हिरणों के बच्चो को दूध पिलाकर पालती हैं। बिश्नोई समाज हिरणों को देवता से भी बढ़कर मानते हैं। यह पूरी सच्ची कहानी आपको जल्द ही आपको बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी।
जगदीश सेन

error: Content is protected !!