क्यों ‘काश’ कहते है लोग ??
इस लब्ज का सहारा लेते है लोग ।।
ये ‘काश’ न होता तो क्या होता ??
तो हर कोई इसके सहारे अपनी गलतियां न धोता,
कुछ गलत होता तो ये न कहता,
‘काश’ मैं वह न करता तो ये न होता,
हौसलों को झुकाता है ‘काश’,
नाउम्मीदगी को जगाता है ‘काश’,
काश के ये ‘काश’ ना होता ,
तो हर हार को लेकर इंसान निराश न होता ।।
अनीता अजय हांडा
मुम्बई