”पुलवामा आतंकी हमला” एक दिल दहला देने वाला, कभी ना भुलाए जाने वाला एक दुखद वाकिया| इस हमले की जिम्मेदारी एक विशेष आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली है| आतंकवादियों को पनाह देने में पाकिस्तान की सरकार और वहां की सेना जिम्मेदार है| हमारे देश की जनता में पाकिस्तान को लेकर बहुत गुस्सा और रोष है जो कि बिल्कुल जायज है| हमारे देश की जनता ने पाकिस्तान के झंडे की तुलना टॉयलेट पेपर से करना शुरू कर दिया है| लोग बदले की इतनी प्रबल भावना प्रकट कर रहे हैं कि कुछ लोग मुसलमानों को टारगेट कर रहे हैं| कई जगहों पर कश्मीरियों को प्रताड़ित किया गया सोशल मीडिया पर एक विशेष प्रकार की मुहिम चलाई जा रही है| #PKMKB इस मुहिम का क्या अर्थ है सभी भली-भांति जानते हैं नवजोत सिंह सिद्धू पर भी इस मामले में अपना बयान देना भारी पड़ गया लोगों ने #boycott नवजोत सिंह सिद्धू की मुहिम चलाना शुरु कर दिया कुछ लोगों ने तो नवजोत सिंह सिद्धू को देशद्रोही तक कह दिया| उनको पाकिस्तान जाने की सलाह दी जा रही है| मेरा सवाल उन सभी देशवासियों से हैं जो यह प्रतिक्रिया रख रहे हैं क्या है #PKMKB लिखने से या पाकिस्तान को गाली देने से या उनके झंडे को एक टॉयलेट पेपर से कंपेयर करने से यह समस्या हल हो जाएगी ?
मैं उन सभी महान आत्माओं से यह सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या द कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू को नहीं देखने से आतंकवाद की समस्या हल हो जाएगी ?
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता कोई देश नहीं होता और इस समस्या का हल इंटरनेशनल कम्युनिटी के साथ मिलकर निकालना चाहिए|
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि भारत में जितने भी आतंकवादी आए हैं उन सबका तालुकात पाकिस्तान से है और वह सभी एक मुस्लिम नाम धारण करते हैं तो इसका मतलब क्या हम यह निकाले कि सारे के सारे मुसलमान आतंकवादी है | अगर ऐसा है तो भारत के मुसलमान भी आतंकवादी हुए और अगर हम इसका अर्थ यह निकाले कि सारे पाकिस्तानी आतंकवादी है तो फिर वहां रह रहे कुछ सिख धर्म को मानने वाले लोग कुछ हिंदू और वहां की आम जनता जो शांति से गुजर बसर करना चाहती है सभी आतंकवादी हुए|
क्या इन सभी पर हमला कर दोगे क्या इन पर परमाणु हमला किया जाना चाहिए ? क्या इन पर सर्जिकल स्ट्राइक की जानी चाहिए ?हमारा देश तो शांति और सकारात्मकता के लिए जाना जाता है तो अचानक से इतना द्वेष और अशांति फैलाने वाला माहौल कैसे आ गया ? गुस्सा आतंकवादियों के लिए जायज है स्पेशली फेसबुक और इंस्टाग्राम के विभिन्न पेजेस के जो एडमिन है उन्होंने बहुत फेक न्यूज़ फैलाई है| तुरंत दूसरे सर्जिकल स्ट्राइक की डिमांड करना पाकिस्तान पर परमाणु अटैक की डिमांड करना पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से हटा देना इस सब कुछ इनका फैलाया हुआ है| याद रखो दोस्तों पाकिस्तान की सरकार पाकिस्तान की सेना और वहां की मासूम जनता तीनों में फर्क है| पाकिस्तान की सरकार और वहां की सेना आतंकवाद के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है लेकिन उसकी आवाम को जिम्मेदार ठहराना तो सही नहीं है|
इस हमले में सरकार से भी सवाल पूछना जायज है लेकिन सरकार से सवाल पूछने वाले पत्रकार एक तो वैसे ही कम है और उनके इनबॉक्स भी गालियों और धमकी पत्रों से भरे रहते हैं|
आतंकी संगठनों के प्रमुख किस तरह अनइंप्लॉयड नासमझ और मासूम मुस्लिम युवाओं को धर्म के नाम पर ब्रेनवाश कर देते हैं| जिहाद का गलत मतलब समझा कर उनसे नरसंहार करवाते हैं| ऐसे आतंकी संगठन मुसलमान धर्म पर भी एक धब्बा है| इन मासूम नासमझ लोगों को सही धर्म की शिक्षा और सकारात्मक मानसिकता की शिक्षा भी दी जाए तो भी आतंकवादी बनने से बच जाएंगे