मुस्कराहट …

रानी
रानी

दर्द जब भयानक सपनो से भी
ज्यादा भयानक हो जाता है ,
यादे जब दिल को दिमाग
को विकृत करने लगती है ,
अधूरे प्यार का एहसास
आधी रातो मे उठाकर
जब आँखों में आंसू भर देता है
रात भर न सोने की वजह से सूजी आँखे ,
जब आईने के सामने बदसूरत चेहरा होता है ,
भीड़ में भी जब किसी को याद करके आँखे
सिकुड़ जाती है नफरत का सैलाब लिए दिल में
दिल खामोश एक कैदी की तरह
बंद रहता है काल कोठरी में ,
और जब सारी संवेदनाये मृत हो जाती है ,
तब भरी पूरी भीड़ मे खुद को सँभालने के लिए
मेरे भाव विहीन चहरे पर बस एक ही चीज होती है ,
मुस्कराहट ….!!!!!!!!!
-रानी

error: Content is protected !!