मलिक ने दिए भारतीय कैदी की मौत की जांच के आदेश

पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने कोट लखपत जेल में एक भारतीय कैदी की मौत के संबंध में जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने यह जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी। गौरतलब है कि गत 15 जनवरी को चमेल सिंह की मौत हो गई थी। जेल प्रशासन पर उन्हें पीट पीट कर मार डालने का आरोप है।

मलिक ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, ‘मैंने संघीय जांच एजेंसी [एफआइए] को चमेल सिंह की मौत की जांच के आदेश दे दिए हैं।’ वह ट्विटर पर एक भारतीय के पोस्ट का जवाब दे रहे थे, जिसमें आरोप लगाया गया है कि सिंह की मौत पाकिस्तान की जेल में पिटाई से हुई थी। लाहौर प्रशासन ने पहले उस समय सिंह की मौत की न्यायिक जांच किए जाने के आदेश दिए थे जब एक दूसरे कैदी और वकील तहसीन खान ने आरोप लगाए थे कि कोट लखपत जेल के कर्मचारियों ने चमेल सिंह की पीट पीट कर हत्या कर दी। खान के मुताबिक यह घटना 15 जनवरी की है जबकि जेल अधिकारियों ने इन आरोपों को गलत ठहराया था और कहा था कि सिंह की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। उनका कहना था कि चमेल को 15 जनवरी को जिन्ना अस्पताल ले जाया गया था जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले की न्यायिक जांच अभी पूरी नहीं हो पाई है क्योंकि जिन्ना अस्पताल में उसके शव का पोस्टमार्टम ही नहीं किया गया था। शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है। इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान के अधिकारियों से कहा था कि वे सिंह का शव सौंपने की कार्यवाही जल्द पूरी करें। कोट लखपत जेल में अभी 33 भारतीय बंद हैं। चमेल सिंह को 2010 में जासूसी के आरोप में पांच साल की सजा सुनाई गई थी और वर्ष 2015 में उसकी सजा खत्म होने वाली थी।

error: Content is protected !!