भारत में बहुत से लोग हैं ज्यो देश सेवा के अपना पैसा रूपया देना चाहते हैं लेकिन उचित तरीका ना होने के कारण वो ऐसा नहीं कर पाते हैं मोदी जी आपके मार्ग दर्शन में अस बी आई बैंक में एक भारत सरकार का अकाउंट खोला जाए जिस अकाउंट का नाम “मेरा भारत” हो इस अकाउंट की कोई इन्कुवारी नहीं हो ऒर इस खाते में पैसा जमा करने पर कोई टेक्स ना हो और इस खाते की राशि सिर्फ सेवा कार्य के लिए खर्च हो ऒर इस खाते का रोज का हिसाब किसी नेशनल टीवी चेनल पर रोज दिखाया जाए यदि कोई इस खाते में बड़ी राशि देता हैं ऒर चाहता हैं की उसका नाम भी हो तो उस व्यक्ति का नाम भी दिया जाए यदि इस कार्य में बड़ी सफलता मिलती हैं तो भारत सरकार द्वारा खुद का टीवी चेनल स्टार्ट करके 24 घंटे देश की जनता को इस से जोड़ा जाए इस से देशभक्ति बढ़ेगी बड़ी बड़ी लिमिटेड कंपनी NRI सब इस से जुड़ेंगे टेक्स देने में भले ही खुशी ना हो लेकिन ये सेवा के लिए दान देकर हर भारतीय को बहुत ख़ुशी होगी जरा सोचो भारत की 125 करोड़ जनता यदि रोज का 1 रूपया भी दे तो रोज का 125 करोड़ होगा 125 करोड़ में 5 बढ़िया हॉस्पिटल बन सकते हैं भारत में लगभग 1000 डिस्टिक हैं मात्र 200 दिन में भारत के हर जिले में 1 फ्री चार्ज का हॉस्पिटल बन सकता हैं बाकी आप भी अपनी प्रतिक्रिया दे
राहुल सिंह गोडियावास की फेसबुक वाल से

That was great .
The great idea for the future INDIA.