आज मै आपको राजस्थान के दो रियल हीरो के बारे में बता रहा हु। 1. विकास कुमार — आईपीएस विकास कुमार वर्तमान में अजमेर एसपी पद पर है जिनके आते ही पुरे जिले के अपराधियो की सीटी बिट्टी घुल होइ हुई है । इनके आने से इतने दिनों से थाने में ही बैठे बैठे नाकाबंदी करने वाले थानाधिकारियों की नींदे उडी हुई है । एसपी पूर्व में अलवर पुलिस अधीक्षक पद पर नियुक्त थे जिससे अलवर में अपराधिक घटनाये पहले से काफी कम हो गई थी जिसे देखते हुए ही इनका तबादला अजमेर क्र दिया गया । लेकिन एसपी साहब यहाँ भी अपराधियो के पीछे हाथ धोकर पड़ गए है जिसे देखते हुए 2 नम्बर का धंधा करने वाले लोगो में खलबली मच गई है । जिससे इनके पद पर ज्यादा दिन रहना मुश्किल है क्योंकि कुछ लोग इनका तबादला अजमेर से कही और करवाने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रहे है । इस लिए मेरी इस मुहीम में मेरा साथ दीजिये की इनका तबादला नही हो ।
2 .कुछ सालो पहले चित्तौड़ कलेक्टर माननीय डॉ समित शर्मा के साथ भी ऐसा ही हुआ ।जिन्होंने पद पर रहते हुए जिले में होने वाले भ्रष्टाचार और सरकारी कर्मचारियों की अनियमितता पर लगाम लगाने के साथ ही जो काम विधायक और सांसद को करने चाहिए वो काम भी यही करते थे । लेकिन यह भारत है यहाँ के नेताओ को विकास कार्य पसंद कहा आते है यदि विकास हो गया तो अगले चुनाव में मुद्दा क्या रहेगा इसी चिंता में हमारे नेता खुद तो कोई विकास कार्य करवाते नही है और विकास कार्य करने वाले ईमानदार अधिकारियो का भी तबादला करवा देते है यही डॉ समित शर्मा के साथ हुआ इनके विकास कार्यो से परेशान यहाँ के नेताओ ने इनका तबादला नागौर करवा दिया ।जिसके खिलाफ यहाँ की जागरूक जनता ने आंदोलन कर दिया और तीन दिन तक चित्तोड़गढ़ बन्द रहा । फिर वहीँ घटना इनके साथ नागौर में भी घटी जिनके रग रग में देशभक्ति और ईमानदारी भरी हो उनके लिए तबादले कोई मायने नही रखते है शर्मा जी ने नागौर में भी चित्तोड़गढ़ की तरह ही विकास करवाया लेकिन यहाँ के नेताओ को भी यह पसन्द नही आया और अपनी पहुँच का फायदा उठाकर यहाँ के विधायको और सांसद ने मिलकर इनका तबादला चिकित्सा विभाग में करवा दिया । लेकिन सरकार का यह फैसला नागौर की जनता को भी नागवार लगा और इस फैसले के खिलाफ तीन दिन नागौर बन्द रहा ।अब हमे साथ मिलकर यह मुहीम चलानी है की इनको अजमेर कलेक्टर के पद पर नियुक्त किया जाये जिससे पुलिस और प्रसाशन दोनों ही क्षेत्र में दो शेरो की जोडी से पुरे जिले का चहुमुखी विकास हो सके । कृपया इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके अजमेर के विकास में भागीदार बने ।
गोपाल स्वर्णकार -09509843195

AJMER KE VIKASH KE LIYE S.P.SAAB VIKASH KUMAR JI & SAMIT SHARMA JI BAHUT ACHE SABIT HONGEEEEEEEEEEEEEEE.
Sir I m very happy
Mujhe lagta hai Ajmer ko ab smart city hone se ab koi nahi ROK sakta
SP sahab I and my group with u