मोदी जी, अजमेर को गोद ले लीजिए

रमेश बी भाटिया
रमेश बी भाटिया
माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी से एक विनम्र प्राथना। किर्पया अजमेर शहर में दो / तीन उद्योग देने की किरपा करें। अजमेर एक अपाहिज और अनाथ शहर बन गया है. .लोको कारखाना बीमार है? उसको देते ? कुछ मेट्रो के कोच के डब्बे बनाने का काम दो ? ऐच एम टी बंद हो चुका है ? यहां के बच्चे अन्य शहर और प्रदेश में काम ढूंढ रहे हैं ? अजमेर शहर दो बैसाखयोँ ( पुष्कर / दरगाह ) के सहारे कितना दौड़ेगा ? अजमेर शहर केसाथ सौतेला व्योवहार कियोँ ? अगर हाईवे आवश्यकहै तो किस लिए ? कौशल भारत किस लिए ? किया सभका विकास सभका साथ मैं अजमेर का कोई योगदान नहीं है? पिछले ६७ वर्ष मैं इसका इतना नगिणय किया गया है की लोग राम भरोसे बैठे हैं ? यहाँ के नेता तो बस धन्यवाद के लिए ही हैं ? आपसे निवेदन है इसको गोद ले लें ? अनाथ निसहाय अपंग शहर बन चुका है?
रमेश बी भाटिया

1 thought on “मोदी जी, अजमेर को गोद ले लीजिए”

  1. I am totally agreed with Bhatia ji. I think only meetings and seminars are going on for smart city. The costing and marketing going on, but actual condition is nil

Comments are closed.

error: Content is protected !!