शिव सेना प्रमुख उदव ठाकरे की ओर से भी चढी चादर

uddhavअजमेर(कलसी)। ख्वाजा साहब के 804 वें सालाना उर्स में शनिवार कोे शिवसेना प्रमुख उदव ठाकरे की ओर से भेजी गर्इ चादर पेश की गर्इ व उनके द्वारा भेजा गया संदेश पढकर जायरीन को सुनाया गया।
ठाकरे की ओर से खिराजे अकीदत पेश करने के लिए महाराष्ट्र शिवसेना युवा इकार्इ के अध्यक्ष राहुल कनल के नेतृत्व में 10पदाधिकारियों ने अजमेर पहुंचकर ख्वाजा साहब के पवित्रा मजार पर सूफी परम्परा के अनुसार जियारत कर चादर व फूल पेश किए। सभी को खादिम सैयद मोहम्मद आदिल ने जियारत करा तबरर्ूक भेंट किया। ठाकरे की तरफ से भेजे गए संदेश को पढकर जायरीन को सुनाया गया। ठाकरे ने ख्वाजा साहब के उर्स में शामिल होने वाले सभी जायरीन को मुबारकबाद देते हुए कहा कि ख्वाजा साहब की दरगाह साम्प्रदायिक सौहार्द का केंद्र है। यहां से अमन चैन, शांति और भार्इचारगी का संदेश सभी के लिए एक समान जारी है। हम सभी को उनकी जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्र के विकास में सहभागी बनना चाहिए।
ख्वाजा साहब के उर्स के मौके पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्राी जीतनराम मंत्री ने भी अजमेर आकर अपनी ओर से ख्वाजा साहब के पवित्रा मजार पर चादर पेश की। उन्होंने बिहार की तरक्की के लिए दुआ मांगी। उन्होंने कहा कि ख्वाजा साहब की शिक्षाएं सभी को रोशनी दिखा रही है। हम सब उनके करम से देश के विकास में प्रयास कर रहे है।

error: Content is protected !!