टुडे ग्रुप मोदी स्पांसर्ड ग्रुप है… जैसे जैसे २०१४ आयेगा, ये और मुखर हो जायेंगे! आज तक न्यूज़ चैनल के लिए मोदी ने कई बार आभार सौंपा है… अब बारी है इण्डिया टुडे की! कुछ कमंडल और सामाजिक गैर बराबरी के पुरोधा किस्म के लोग भले ही ईमानदार हों लेकिन उनकी ईमानदारी फिसल कर आखिर में वहीं गिरेगी जहाँ से पैसा मिलता है… दीपक शर्मा (आज तक) और दिलीप मंडल (इंडिया टुडे) खुले तौर पर फेसबुक पर लिख रहे हैं मोदी के समर्थन में…
फेसबुक जैसा स्पेस तो खुद के विवेक और ज़मीर पर इस्तेमाल होता है… दीपक शर्मा इशरत हत्याकांड पर लीपापोती कर रहे हैं तो मंडल साब गुजरात के नरसंहार पर दूसरे विषय की क्लास चला रहे हैं… जहाँ तक मुझे मालूम है इसके लिए कोई पैसा देता नहीं… ऐसे में क्या यह माना जाए की संस्थान का रोना रोने वाले ये लोग व्यक्तिगत रूप से भी देश के सबसे बड़े शोषित तबके अर्थात अल्पसंख्यकों के विरोधी हैं?http://bhadas4media.com
युवा पत्रकार और एक्टिविस्ट मोहम्मद अनस के फेसबुक वॉल से.