नरेन्द्र मोदी पर सर्वे करवा रहा है इंडिया न्यूज

india newsइंडिया न्यूज नरेन्द्र मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट किए जाने को लेकर एक सर्वे करवा रहा है। सर्वे में मुस्लिमों का मूड भी भांपा जा रहा है। देखते हैं इसका नताजा क्या आता है। बहरहाल आप भी जान लीजिए कि इस सर्वे में कैसे सवाल पूछे जा रहे हैं:-

1. क्या आपने कभी बीजेपी को वोट दिया है.

हां

नहीं

2. क्या आपने कभी कांग्रेस को वोट दिया है.

हां

नहीं

3. बीजेपी की ओर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला सही है या गलत.

सही

गलत

4. क्या नरेंद्र मोदी बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 272 सीटें दिला सकते हैं.

हां

नहीं

5. क्या नरेंद्र मोदी को मुसलमान वोट देंगे.

हां

नहीं

6. नरेंद्र मोदी के उम्मीदवार बनने से कांग्रेस को अल्पसंख्यक वोटों का फायदा होगा या नहीं.

होगा

नहीं होगा

7. क्या नरेंद्र मोदी देश को विकास के रास्ते पर ले जा सकते हैं.

हां

नहीं

8. नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी में आप किसे पसंद करते हैं.

नरेंद्र मोदी

लालकृष्ण आडवाणी

9. देश को बेहतर सरकार कौन दे सकता है. नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी.

नरेंद्र मोदी

राहुल गांधी

10. नरेंद्र मोदी अगर पीएम बनते हैं तो पूरे देश को साथ लेकर चलेंगे या एक खास वर्ग को.

एक खास वर्ग को

पूरे देश को

11. महंगाई या भ्रष्टाचार. आप सबसे ज्यादा किस बात से दुखी हैं.

महंगाई

भ्रष्टाचार

12. नरेंद्र मोदी के पीएम उम्मीदवार बनने से लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय दल कमजोर पड़ेंगे.

कमजोर होंगे

कोई असर नहीं पड़ेगा

13. नरेंद्र मोदी के पीएम उम्मीदवार बनने से जाति की राजनीति का असर कम होगा या बना रहेगा.

कम होगा

जात देखकर वोटिंग होगी

14. कांग्रेस अगले लोकसभा चुनाव में सरकार बचा पाएगी या नहीं.

बचा लेगी

हार जाएगी

15. अगली सरकार किसके नेतृत्व में बनेगी.

बीजेपी

कांग्रेस

तीसरा मोर्चा

error: Content is protected !!