नई दिल्ली / ‘2014 के लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) का बेहद खास रोल रहेगा और उसके बिना केंद्र में सरकार नहीं बनेगी।’ जाने-माने ज्योतिषी अजय भांबी ने यह भविष्यवाणी की है। भांबी ने ‘एनबीटी मुलाकात’ में राशियों का भविष्यफल तो बताया ही, साथ ही 2014 में देश की राजनीति पर दिलचस्प भविष्यवाणी भी की। भांबी के मुताबिक 2014 में देश एक अभूतपूर्व चुनाव से गुजरने जा रहा है। इन चुनावों में मुकाबला बीजेपी और आम आदमी के बीच होगा। बिना आम आदमी पार्टी के केंद्र में सरकार नहीं बनेगी। बकौल भांबी, ‘इस चुनाव का फैसला आम आदमी करेगा। मेरा आम आदमी से मतलब आम आदमी पार्टी से बिल्कुल नहीं है। अगर आम आदमी आम आदमी पार्टी के साथ है तो वह सरकार तय करेगी।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा स्पष्ट रूप से कहना है कि यह चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के बीच में नहीं हो रहा है। यह चुनाव बीजेपी और आम आदमी के बीच होने जा रहा है। आम आदमी पार्टी इसका कितना लाभ उठाती है यह तय होगा। 2014 की सरकार आम आदमी पार्टी के बिना नहीं बनेगी।’
भांबी ने बताया कि 2010 में उन्होंने ऐसी ही भविष्यवाणी की थी। देश की कुंडली में तृतीय भाव में सूर्य शनि, चंद्रमा, बुध और शुक्र है। उन्होंने तब बताया था कि देश में ऐसा क्रांतिकारी मूवमेंट आएगा कि लोग सड़क पर आ जाएंगे। उस समय अन्ना हजारे भी सीन में नहीं थे। ठीक ऐसा ही हुआ। उनके मुताबिक 2015 तक देश में ईमानदारी की यह लहर चलेगी। http://navbharattimes.indiatimes.com
