मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें मोदी-राज ठाकरे

raj thakreमनसे के नेता राज ठाकरे ने आज कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री को उस दिन ही इस्तीफा दे देना चाहिये था जिस दिन उन्हें भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। भाजपा ने तत्काल इसका खंडन किया। ठाकरे ने गुजरात पर ‘अत्यधिक’ ध्यान केन्द्रित करने के लिये भी कभी अपने करीबी रहे मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि वहां की उपलब्धियों के बारे में बात करने के बजाय उन्हें समूचे देश के बारे में सोचना चाहिये।

राज ठाकरे ने नासिक में संवाददाताओं से कहा, ”जिस दिन नरेन्द्र मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था उसी दिन उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ देना चाहिये था। प्रधानमंत्री पूरे देश का होता है राज्य का नहीं।’’ मनसे नेता ने कहा कि हालांकि वे राज्य में मोदी के काम की प्रशंसा करते हैं क्योंकि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार हमेशा गुजरात के बारे में सोचते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि जब वह मुंबई में थे वे गुजरात के लोगों के बारे में सोच रहे थे सरदार वल्लभाई पटेल को सम्मान देने के बारे में बात कर रहे थे लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में बात करते उन्हें नहीं देखा गया वह भी महान थे।’’

error: Content is protected !!