टीकमगढ़। पाल समाज संगठन समिति की बैठक चीफ स्टोर के पास श्री मथुराप्रसाद पाल के गृह पर आयोजित की गयी। जिसमें पाल समाज समिति संगठन के जिलाध्यक्ष गुलाबसिंह पाल सूरजपुरवाले की अध्यक्षता में बैठक ली गयी। जिसमें लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 17 मई को होने वाली जयंती के बारे में चर्चा की गयी जिसमें सभी पाल समाज के समाज बन्धुओं ने भाग लिया। समाज के सभी सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र में समाज के लोगों से अवगत कराने के लिये प्रेरित किया। इस आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी हरदयालसिंह पाल ने दी। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष गुलाब सिंह पाल, बब्लू पाल उपाध्यक्ष, हरदयालसिंह पाल सचिव/मीडियाप्रभारी, कोषाध्यक्ष जयरामसिंह पाल, सियाराम पाल, प्रेमलाल पाल, रतीराम पाल, मंगलसिंह पाल, जगन्नाथ पाल, मथुराप्रसाद पाल, कम्मोद पाल, भुमानीदास पाल, धर्मदास पाल, बन्दू पाल, पुष्पेन्द्र पाल, राजकुमार पाल बड़ी संख्या में पाल समाज के बंधू उपस्थित रहे।
-हरदयालसिंह पाल
मीडिया प्रभारी
