नई दिल्ली। दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच विज्ञापन वार शुरू हो गया है। राजधानी के विभिन्न अखबारों में भाजपा की ओर से विज्ञापन प्रकाशित कर आम आदमी पार्टी के कर्ताधर्ता अरविंद केजीवाल को उपद्रवी गोत्र का बताया है। आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करने का फैसला किया है। केजरीवाल ने इसके जवाब में कहा है कि भाजपा ने तो हद कर दी।
विज्ञापन में टोपी और मफलर पहने एक व्यक्ति को राजपथ पर परेड के बीच खड़ा दिखाया गया है। आसमान में फ्लाईपास्ट करते एयरक्राफ्ट, परेड करते जवानों के बीच मफलर पहले और झाड़ू लिए यह व्यक्ति उल्टी तरफ से खड़ा दिखाया गया है।
विज्ञापन में गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पीएम मोदी को भी नजर आ रहे हैं।
भाजपा ने केजरीवाल की उस बात पर निशाना साधा है जिसमें उन्होंने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में उन्हें निमंत्रण न देने की बात कही थी। इस विज्ञापन में एक तरफ लिखा है, ”मेरी ना सुनी तो 26 जनवरी का प्रोग्राम भी बिगाड़ जाऊंगा। वहीं दूसरी तरफ लिखा है, और एक साल बाद वीआईपी पास की गुहार भी लगाऊंगा।
कार्टून के निचले हिस्से पर लिखा है, पहले तो संवैधानिक पद पर होते हुए मुख्यमंत्री महोदय धरने पर जा बैठे। जोश-जोश में होश खो कर बोले, हैं हम अनार्किस्ट हैं, अराजकता में हमारा विश्वास है। फिर बोले- हमारी मांगे न मानी तो गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में उपद्रव करेंगे। यह खास लोगों का आयोजन है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर केजरीवाल की मांग पर हमला करते हुए विज्ञापन में भाजपा ने लिखा है, हे आंदोलनकारी, देश के करोड़ों लोग गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व मानते हैं। इस पर गर्व करते हैं और आपका उपद्रवी गोत्र इसमें भी व्यवधान डालने को तैयार था। अब देखिए इस साल कैसे पलटी खाई। गणतंत्र दिवस पर वीआईपी पास की आस लगाई। पास न मिला तो अपनी खिन्नता भी न छुपा सके। अरे भाई तय कर लो एक बार, आम आदमी हो या वीआईपी, या आम आदमी के वेश में खास आदमी?
(दिल्ली में अग्रवाल जाति के वोटर्स की संख्या अच्छीखासी है, केजरीवाल भी खुद अग्रवाल हैं) |
