सिंगापुर के राष्ट्रपति टोनी तान केंग याम मोदी से मिले

modiनई दिल्ली / सिंगापुर के राष्ट्रपति टोनी तान केंग याम ने यहां सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और विकास के मुद्दों, खासकर स्मार्ट शहर, कौशल विकास, कनेक्टिविटी और पूर्वोत्तर के साथ संपर्क बढ़ाने की मोदी सरकार की योजनाओं पर चर्चा की. तान आठ फरवरी से देश की चार दिवसीय यात्रा पर हैं. उनके साथ उनकी पत्नी मैरी तान भी आई हैं. उन्हें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आमंत्रित किया है.दोनों देशों के कूटनीतिक संबंधों के 50 साल पूरे हो चुके हैं.राष्ट्रपति तान ने मोदी के अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की. इस दौरान दोनों पक्षों ने आपसी संबंध बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा की.विदेश मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, वार्ता में स्मार्ट शहर, शहरी नवीनीकरण, कौशल विकास, कनेक्टिविटी बढ़ाने, तट और बंदरगाह विकास, पूर्वोत्तर भारत से संपर्क के रास्ते का विकास करने, निवेश और भारत के साथ विनिमय बढ़ाने जैसे मुद्दे शामिल थे.दोनों पक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान तथा अन्य क्षेत्रों में अनुभव साझा करने पर सहमत हुए, ताकि उत्पादकता और सामथ्र्य बढ़े और आतंकवाद से लड़ने में सहयोग का विस्तार हो.तान मंगलवार को देश में सिंगापुर उत्सव का उद्घाटन करेंगे, एक स्मारक पुस्तक ‘सिंगापुर और भारत : साझा भविष्य की ओर’ जारी करेंगे, राष्ट्रीय संग्रहालय में पेरानाकन प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे और ‘सिंगापुर का जायका’ विषय पर एक खाद्य उत्सव की मेजबानी करेंगे.सिंगापुर में अगस्त 2014 से भारत उत्सव जारी है.बयान में कहा गया है, “राष्ट्रपति की यात्रा हमारे घनिष्ठ संबंधों को रेखांकित करता है और दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करता है.”तान का सुबह राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया गया और उसके बाद वे राजघाट गए, जहां उन्होंने बापू के स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाया.तान के साथ आए प्रतिनिधिमंडल में विदेश मामलों के दूसरे मंत्री ग्रेस फू और संस्कृति, समुदाय और युवा मामलों के मंत्री लॉरेंस वोंग शामिल हैं ।

error: Content is protected !!