‘नहले पे दहला ‘ की शूटिंग १० मार्च से लखनऊ में

IMG-20150206-WA0016बहुचर्चित निर्माता धीरेन्द्र चौबे की आनेवाली फिल्म ‘नहले पे दहला ‘ की शूटिंग १० मार्च से लखनऊ में की जानेवाली है.इस फिल्म का निर्देशन अरविन्द चौबे करने जा रहे है .फिल्म में सुपरस्टार रवि किशन ,पवन सिंह ,अभिनेत्री मोनालिशा,अनारा गुप्ता ,को मुख्य किरदार के लिए अनुबद्धित किया जा चूका है .कई सुपरहिट फिल्मो में एक साथ काम करनेवाले रवि किशन और पवन सिंह की जोड़ी हमेशा ही सुपरहिट रहती है और इस फिल्म में भी इन दोनों कलाकारों का धमाकेदार अभिनय दर्शको को देखने मिलेगा.
हाल ही में इस फिल्म का मुहूर्त बड़े ही धूम-धाम से लखनऊ के ताज होटल में किया गया था जहा उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर शिवपाल सिंह यादव जी के हाथो फिल्म का मुहूर्त किया गया.इस फिल्म की पूरी शूटिंग यूपी में की जाएगी .निर्माता धीरेन्द्र चौबे की अब तक की सभी फिल्मे सुपरहिट रही है और आनेवाली इस फिल्म से भी दर्शको को काफी उम्मीदे है.

SANJAY BHUSHAN PATIYALA

error: Content is protected !!