‘सोशल नेटवर्किंग के इस दौर में लोग आज इंटरनेट से जुड़े हुए है. फिल्म निर्माता भी अब सोशल नेटवर्किंग के जरिये अपनी फिल्मो का प्रमोशन करते है .हिंदी फिल्म के निर्माता फिल्म ट्रेलर से लेकर गानो का ट्रेलर तक फिल्म रिलीज़ से 6 महीने पहले से ही सोशल मीडिया में प्रमोट करते है .इसी दौर में भोजपुरी भी पीछे नहीं रहा .भोजपुरी फिल्म निर्माता भी सोशल मीडिया में अपनी फिल्मो के प्रमोशन में लगे हुए है .इस कम्पटीशन के दौर में रवि किशन की फिल्म ‘पंडित जी बताई ना बियाह कब होई २’ सोशल मीडिया में छायी हुई है .इस फिल्म को युटुब में अब तक के भोजपुरी फिल्मो के रिकॉर्ड तोर वीवर्स मिले है .
भोजपुरी फिल्मो के इतिहास में पहली बार कोई फिल्म है जिसका ट्रेलर युटुब पर सबसे ज्यादा देखा गया है.रवि किशन की फिल्म के पोस्टर को फेसबुक पर तक़रीबन 64,000 से ज्यादा लोगो ने देखा और पसंद किया है जिसके लिए रवि किशन और उनकी टीम को ढेर सारी बधाईया लोगो की तरफ से मिल रही है..युटुब पर ट्रेलर देखने के बाद दर्शको को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है .
SANJAY BHUSHAN PATIYALA