रवि कश्यप को निर्माता केवल कृष्ण ने अनुबद्धित किया

ravi kashyapजाने-माने निर्माता केवल कृष्ण जिन्होंने राजाजी ,और लतीफ़ जैसी सुपरहिट फिल्मे दर्शको को दी है अब बहुत जल्द अपनी दो नयी फिल्मो को लेकर आ रहे है .केवल कृष्ण की दो फिल्मों में से एक का नाम है ‘जहरीला ‘ जिसके लिए निर्देशक रवि कश्यप को अनुबंधित कर लिया गया है है .रवि कश्यप जिन्होंने कई अच्छी फिल्मो का निर्देशन किया है और उनकी फिल्मो में वे कुछ नया और अलग दर्शको के बीच लेकर आते है और अब उनकी आनेवाली इस फिल्म के लिए भी उन्होंने अभी से मेहनत शुरू कर दी है .
‘जहरीला ‘ इस फिल्म के सभी गानो की रिकॉर्डिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म के सभी कलाकारों का चयन भी किया जा चूका है और अप्रैल से इस फिल्म की शूटिंग की जाएगी .निर्माता केवल कृष्ण की फिल्म का निर्देशन करने जा रहे रवि कश्यप काफी खुश है और उन्होंने बताया ” केवल जी के साथ काम करना मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है ,केवल की बहुत ही अच्छे निर्माता तो है ही उसके साथ -साथ वे एक अच्छे इंसान भी है और मुझे पूरी उम्मीद है की इस फिल्म को हम बहुत ही अच्छी तरह से फिल्माएंगे और दर्शको को यह फिल्म जरूर पसंद आएगी .”

SANJAY BHUSHAN PATIYALA

error: Content is protected !!