राष्ट्रीय कर्तण्य समझकर पिलाए दो बूंद जिंदगी की

loins clubसिरसा। लॉयन्स क्लब सिरसा आस्था की ओर से गौशाला रोड़ स्थित सिंगीकॉट मौहल्ले में अध्यक्ष लॉयन नरेंद्र कटारिया की अध्यक्षता में 0 से 5 साल तक के बच्चों के अभिभावकों को अपने बच्चों को पोलियों की बूंदे पिलाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी राजेंद्र सिंह रेणू, दिनेश कटारिया, नन्हे समाजसेवी स्पर्श व भोमिक कटारिया को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। बच्चों के अभिभावकों से बातचीत में लॉयन नरेंद्र कटारिया व प्रोजेक्ट चेयरमैन लॉयन रणजीत सिंह टक्कर ने कहा कि अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाना अपना राष्ट्रीय कर्तव्य समझते हुए जरूर पिलाए, जोकि बहुत जरूरी है। बच्चों को पोलियों की खुराक की दो बूंदे पिलाकर हम उन्हें जिदंगी भर की अपंगता से बचा सकते है। अगर कोई बच्चा पोलियों की खुराक पीने से वंचित रह गया, तो समझिये पोलियों का सुरक्षा चक्र टूट जाएगा। इस अवसर पर सचिव लॉयन राजेश नरूला, कोषाध्यक्ष लॉयन पवन गोयन, तरूण भाटी, नरेश कुमार, संदीप, एएनम परमजीत कौर, आंगनवाडी वर्कर ललिता शर्मा, आंगनवाड़ी वर्कर पोमिला, पूजा इत्यादि मौजूद थे।

error: Content is protected !!