‘दुलारा ‘ की शूटिंग में व्यस्त मोहिनी घोष

DSC_0168भोजपुरी फिल्मो की खूबसूरत और बेहतरीन अभिनेत्री मोहिनी घोष इन दिनों अपनी फिल्मो की शूटिंग में काफी व्यस्त है .मोहिनी इन दिनों निर्देशक राजकुमार आर.पाण्डेय की फिल्म ‘दुलारा ‘ की शूटिंग कर रही है जिसकी शूटिंग इन दिनों यूपी के गोंडा जिले में बड़े ही जोरो-शोरो से की जा रही है.इस फिल्म की शूटिंग से पहले मोहिनी ने फिल्म ‘दिल त हो गइल तोहार ‘की शूटिंग पूरी की जिसका निर्देशन जितेंद्र कुमार सुमन द्वारा किया गया है और मोहिनी के साथ अजीत आनंद इस फिल्म में नजर आएँगे .
‘दुलारा ‘ इस फिल्म में मोहिनी के साथ-साथ प्रदीप पाण्डेय चिंटू ,तनुश्री ,अवधेश मिश्रा , रीतु सिंह,नील सिंह मणि ,मुन्ना सिंह और मनोज टाइगर जैसे अन्य कई कलाकार है.तरह-तरह के किरदार करना मोहिनी को बेहद पसंद है यही कारण है की फिल्म में मोहिनी का किरदार हमेशा ही कुछ नया होता है.अपनी आनेवाली फिल्म ‘दुलारा ‘ को लेकर मोहिनी काफी उत्त्साहित है और फिल्म के निर्देशक राजकुमार आर.पाण्डेय और सभी कलाकारों के साथ काम करके उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है .

SANJAY BHUSHAN PATIYALA

error: Content is protected !!