काफी समय बाद बॉलीवुड में होरर और मर्डर मिस्ट्री से भरीफिल्म दर्शको को देखने मिलेंगी .सस्पेंस ,मर्डर मिस्ट्री औररोमांस से भरपूर फिल्म ‘रूम द मिस्ट्री ‘ 13 मार्च से दर्शको केमनोरंजन के लिए सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जा रही है,जिसमेइब्रा खान ,आतिफ जमील, रोसल्यानं डुसूज़ा, इशू गंभीर,शाश्विता शर्मा ,रोहित जुनेजा जैसे नए चेहरे नजर आएँगे औरइन सभी के अभिनय को देख दर्शक जरूर खुश होंगे क्योंकिइन सभी कलाकारों ने अपने बेहतरीन अभिनय का कमालफिल्म में दिखाया है .
इस फिल्म के निर्देशक फैज़ल खान ने बताया कि ” यहफिल्म सिर्फ एडल्ट के लिए नहीं बल्कि लोग अपने पुरेपरिवार के साथ देख सकते है दर्शको के मनोरंजन के लिएहमने काफी कुछ मसाला डाला है जो फिल्म देखने के बाददर्शको को बेहद पसंद आएंगी .फिल्म में अभिनय करने वालेसभी कलाकारों ने अपने काम को बहुत ही अच्छी तरह सेनिभाया है जिनके कारण यह फिल्म दर्शको के लिए यादगारफिल्म शाबित होगी.बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्मे आ चुकी हैपर यह फिल्म उन सभी फिल्मो से अलग है क्योंकि इसफिल्म के माध्यम से लोग मनोरंजन के साथ कई ज्ञानवर्धकबाते भी जानेंगे ”
फिल्म में सभी गाने काफी अच्छे है जिसे संगीत दीनमोहम्मद ,अजय का दिया हुआ है और अपनी सुरीली आवाज़दी है फरहान सबरी, रितुराज मोहंती ,प्रिया साहित्य,रोनिकी गुप्ता ,हाजी मोह.इदरीस ने .फिल्म का म्यूजिकलॉच हो चूका है और लोग इस फिल्म के गानो को बेहद पसंदकर रहे है..
निर्माता- अनिल काबरा और दिनेश देवड़ा,निर्देशक-फैजलखान,डी.ओ.पी-सुनील प्रसाद ,एडिटर-अनिल रॉय,संगीत-दीनमोहम्मद, अजय, संवाद -शबाना के.आरिफ.
मुख्य कलाकार-आतिफ जमील,इब्रा खान रोसल्यानं डुसूज़ा,इशू गंभीर ,शाश्विता शर्मा ,रोहित जुनेजा ,देव कुभानी,कृष्णामिश्रा,महेश सेठी ,हिमिर गांधी,विजय साहनी इत्यादि.
SANJAY BHUSHAN PATIYALA
