संतोष गंगेले का नगर पालिका व्दारा किया नागरिक अभिनंदन

aaaaaaभोपाल- मध्य प्रदेष की नौगॉव नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) को सफल बनाने के लिये स्कूल एवं कॉलेजो में पढने वाले छात्रों-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किये जाने के उददेश्य से निकाय स्तर पर स्कूल एवं कॉलेजो में पढने वाले छात्रों-छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम (क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 17/7/2015 से 20/7/2015 तक प्राथमिक माध्यमिक, उच्चतर एवं कालेज स्तर पर सम्पन्न कराये गये । जिसमें विजेता एवं उपविजेता छात्र-छात्राओं का पुरूष्कार वितरण समारोह दिनांक 21/7/2015 को समय 4.00 बजे से नगर पालिका कार्यालय में आयोजित किया गया है जिसके मुख्य अतिथि श्री गणेश प्रसाद मिश्र (समाजसेवी) विशिष्टि अतिथि श्री एस.एल. प्रजापति एस.डी.एम नौगांव, अध्यक्ष न.पा. श्रीमती अभिलाषा-धीरेन्द्र शिवहरे, उपाध्यक्ष श्रीमती आशारानी तिवारी सम्मान समारोह की अध्यक्षता गणेशशंकर विधाथी प्रेस क्लब के प्रातीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने की कार्यक्रम का सफल संचालन पंकज अग्निहोत्री पूर्व पार्षद ने किया ।

नौगॉव नगर पालिका परिषद ने नौगॉव नगर के गौरव , समाजसेवी, बरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष गंगेले को मध्य प्रदेष सरकार व्दारा हाल में ही राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार बनाये जाने पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा-धीरेन्द्र षिवहरे, उपाध्यक्ष श्रीमती आषरानी-दोमादर तिवारी ने परिषद के सहयोग से नागरिक अभिनंद एवं सम्मान किया । सम्मानित पत्रकार श्री संतोष गंगेले एक छोटे से किसान संत परिवार में जन्म लेकर बचपन से संघर्षरत रहे, स्नातक की षिक्षा ग्रहण कर दो दसक से समाजसेवा, जन जाग्रति अभियान को चला रहे है । बर्ष 1981 से प्रिंट मीडिया तथा बर्ष 2011 से इलेक्ट्रानिक मीडिया में अपना स्थान बनाये हुए है । बर्ष 2013 से गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब संगठन का गठन कर प्रदेष के सभी जिलों में पत्रकारों की समस्याओं एवं उनके सुख-दुःख में सहभागीदारी निभाकर मानव धर्म की रक्षा कर रहे है ।

नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत विजेता छात्र-छात्राओं में प्राथमिक विधालय अभिनव राजपूत, पंकज अहिरवार विजेता दीपक साहू सूरज अहिरवार, उप विजेता रहें । माध्यमिक विधालयो से विधान पाठक, अमल राय, विजेता , अभिलाष तिवारी, अजय अहिरवार, उपविजेता, उच्चतर विधालय साक्षी निरंजन, शिवानी रावत विजेता, संन्तराम प्रजापति, सचिन नामदेव उपविजेता, कालेज स्तर पर सेफाली अग्रवाल, विभा सिंह विजेता, प्रतिभा राजपूत, शिवी मिश्रा, अभिलाषा चौरसिया, दिनेश तिवारी उपविजेता रहें । सभी को नगरपालिका नौगांव की ओर से नगद राशि और प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किये गये । पूर्व नगर पालिका अधिकारी श्री डी.डी. तिवारी ने स्वच्छ भारत अभियान मिशन पर विस्तार से चर्चा की तथा अपनी योजनाओं को प्रदेश में योजनावद्ध तरीके से लागू करने पर प्रकाश डाला ।
नगर पालिका परिषद् नौगांव द्वारा नगर के बयोवृद्ध समाजसेवी श्री गणेश प्रसाद मिश्र, एवं राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार श्री संतोष गंगेले को जनजाग्रति अभियान के लिये नगर पालिका ने साल श्रीफल से अभिनंदन एवं सम्मान किया । इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी इम्तियाज हुसैन ने सभी का स्वागत किया तथा मिशन के बारे में चर्चा की कार्यक्रम में श्री एल.एन. रावत, डी.डी. तिवारी सांसद प्रतिनिधि धीरेन्द्र शिवहरे, रमाशंकर मिश्रा, बी.आर.सी. एस.के. नामदेव सहित नगर पालिका परिषद् के सभी सम्मनीय पार्षदगण एवं नगर के पत्रकारगण कमल यादव राजेश शिवहरे, राजीव तिवारी, जीतेन्द्र शर्मा, के.के. रिछारिया, नन्हेराजा, विनीत पहरिया, मुमताज खान, इमरान खान, कपिल मिश्रा, लक्ष्मीप्रसाद बबेले, विशेष रूप से उपस्थित रहें । कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखे और अंत में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा-धीरेन्द्र शिवहरे ने उपस्थित जन का अभार व्यक्त किया ।

1 thought on “संतोष गंगेले का नगर पालिका व्दारा किया नागरिक अभिनंदन”

Comments are closed.

error: Content is protected !!