चित्रकारी में श्रेस्ट प्रदर्शन करने बाले पुरस्कृत

a1a2a3समर्पित सेवा समिति के स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर एस. ए. टी. आई. के पॉलीटेक्निक हाल में समागम कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए इस अवसर पर चित्रकारी में श्रेस्ट प्रदर्शन करने बाले पुरस्कृत भी हुए ।

ईसी बीच ” शौर्य चक्र से विभूषित श्री बद्रीलाल जी ” ने समर्पित सेवा समिति की वेबसाइट को लांच किया , www.samarpitparivar.com , समर्पित सेवा समिति की वेबसाइट को ई-सुविधा कंपनी के डायरेक्टर बलराम साहू ने ” नि:शुल्क ” बनाया है , एस. ए. टी. आई. कॉलेज से 2012 में एम. सी. ए. करने वाले कंप्यूटर इंजीनियर बलराम साहू ने करीब दो महीने में की मेहनत से इस वेबसाइट को तैयार किया है इनकी ई-सुविधा कंपनी पिछले 4 वर्षों से वेबसाइट डिज़ाइन / सॉफ्टवेयर डिज़ाइन का पांच शहरों में वर्क कर रही है

बलराम साहू ने बताया की वेबसाइट में आप समर्पित सेवा समिति द्वारा किये जा रहे कार्यकृम , स्वच्छ विदिशा सुन्दर विदिशा , पेंटिंग , समर्पित वाटिका एवं कला मंच , मूक प्राणी संरक्षण ,नुक्कड़ नाटक , घटनाक्रम अपडेट , खबर मीडिया , संस्था के बारे में , प्रबंध कार्यकारिणी , विजन , मिशन, स्वयंसेवकों , वीडियो , समर्पित परिवार यात्रा , घटनाक्रम पुरस्कार एवं पैनल , पूछे जाने वाले प्रश्न , प्रेस विज्ञप्ति, व्यक्तिगत पंजीकरण , इन्क्वारी फॉर्म , फेसबुक लाइक्स बॉक्स , विजिटर काउंटर आदि की जानकारी ले सकते है |

error: Content is protected !!