जीता सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का पुरस्कार !
मुम्बई के मलाड स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के प्राँगण में आयोजित तीसरे दार्शनिक मुम्बई प्रेस मिडिया अवार्ड का भव्य आयोजन किया गया । २३ जनवरी को आयोजित इस अवसर पर फिल्म और कला जगत से जुड़े तमाम लोग उपस्थित रहे और फिल्म तथा कला के क्षेत्र में पिछले साल सन् २०१५ में उनके उत्कृष्ट योगदानो को लेकर उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया । इसी दौरान संगीत के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए संगीत निर्देशक दामोदर राव को सर्वश्रेष्ठ संगीतकार के पुरस्कार से नवाज़ा गया । विदित हो की दामोदर राव ने पिछले साल सन् २०१५ में कुल मिलाकर १५० के आसपास एल्बम और फिल्मों में अपने संगीत और सुरों से मनमोहक छटा बिखेरा था । पिछले साल की इन उपलब्धियों की वजह से इस नए साल में मिले इस पुरस्कार के बाद दामोदर राव ने अपने निर्माता और निर्देशकों का धन्यवाद अदा किया की जिनकी वजह से उन्होंने यह मुक़ाम हासिल किया । कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में आयोजक कल्याण जी जाना ,हैदर आज़म, फर्रुख आज़म, साहिल रेहान,संचिति सकट, योगेश लखानी, आनंद बिहारी यादव, शक्ति अरोड़ा, श्रीकांत सिंह, संजय भूषण पटियाला, अभिजीत राणे, डॉ प्रणव काबरा, को भी इनके क्षेत्र में इनके उल्लेखनीय योगदानो के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
