धर्म के सौदागर की शूटिंग लखनऊ में शुरू

IMG-20160218-WA0090दी ग्रेट हीरो हीरा लाल से अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत करते हुए धर्म के सौदागर तक पहुंच चुके हैं निर्देशक सनोज मिश्रा। हम बात कर रहे हैं सनोज मिश्रा की निर्माणाधीन फिल्म जिसका टाईटल धर्म के सौदागर हैं| ये फिल्म अपने नाम के अनुरूप ही धर्म के आड़ में छुपे हुए सौदागरों की कहानी बयाँ करती है । फिल्म में सामाजिक कुरीतियों और विसंगतियों पर तीखा व्यंग्य फिल्म के जरिए किया गया है जो की सनोज मिश्रा की खासियत हैं ।इससे पहले सनोज मिश्रा की करीब १ दर्जन फिल्मे रिलीज़ हो चुकी है और सिनेमा घरों में धूम मचा चुकी है | उनकी अगली फिल्म धर्म के सौदागर की शूटिंग १५ तारीख़ से उत्तर प्रदेश की राजधानी नवाबों की नगरी लखनऊ में शुरू हो चुकी है । फनमाल प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म धर्म के सौदागर के निर्माता हैं एम एल शेट्टी, जबकी संगीतकार हैं मधुकर आनंद जिनके संगीत के बारे में क्या कहना हर फिल्म में नया संगीत से दर्शको और श्रोताओं को झुमाने की कला को ये बखूबी निभाते हैं इसमें कुल १० गाने हैं और सभी बड़े ही कर्णप्रिय बने हैं और इसके छायाकार हैं नीटू इकबाल सिंह, फिल्म के मुख्य कलाकार हैं सुपरस्टार रवि किशन, लाखों दिलों की धड़कन राकेश मिश्रा, और चुलबुली चटपटी सेक्सी शुभी शर्मा,संजू सोलंकी, परी पाण्डेय , नरेंद्र सक्सेना और अनिता सहगल एवं जीतू शुक्ला| पी आर ओ हैं संजय भूषण पटियाला |

error: Content is protected !!