हिंदी फ़िल्म बेटी है तो शृष्टि है का मुहूर्त सम्पन्न

IMG_1118आज कल फ़िल्म जगत मैं कॉमडी , मसालेदार फ़िल्मों का निर्माण आम बात हो गयी हैं लेकिन रजत मोशन फ़िल्म प्रोडक्शन के C E O विजय जैन ओर उनकी टीम द्वारा सामाजिक तथा बेटियों पर रोचक पटकथा ले कर हिंदी फ़िल्म का निर्माण करने जा रहे हैं । फ़िल्म का मुहूर्त शेरे राजस्थान लोक मान्य पूज्य गुरुदेव रूप मुनि जी गुरुदेव की निश्रा मैं राजस्थान कि जेतारन पावन धाम मैं हिंदी फ़िल्म बेटी है तो शृष्टि है का मुहूर्त सम्पन्न हुवा।
फ़िल्म के मुहूर्त शॉट पर शेरे राजस्थान लोक मान्य पूज्य गुरुदेव रूप मुनि जी मा.सा. हरीश मुनि जी मा.सा .सभी संतो की निश्रा मैं ओर गुरुदेव के माँगलिक से साथ ही रजत मोशन फ़िल्म प्रोडक्शन C E O विजय जैन डायरेक्टर एंजल जैन स्नेह जैन मुकेश जैन राजस्थानी फ़िल्म डायरेक्टर कैलाशलखवात केमरा मेन अनुज स्टील फ़ोटोग्राफ़ी कुणाल सिंह जैन समाज के वरिष्ठ गणमान्य जन उपस्थित थे ।

सी॰ई॰ओ॰ विजय जैन का कहना हैं कि इस फ़िल्म को बनाने ओर इस को परदे पर लाने का श्रेय जैन कॉन्फ़्रेन्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र जी पगारिया ओर पूरी जैन कॉन्फ़्रेन्स युवा टीम से प्रेरणा मिली जैन कॉन्फ़्रेन्स ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया इसी से मुझे प्रेरणा मिली । वर्तमान मैं बेटियों कि प्रति बदले नज़रिए को समाज के सामने उजागर करना फिर से बेटियों को वही सम्मान दिला कर समाज को इस भेद भाव को मिटाने ओर नयी जागृति ला कर बेटे बेटी के अंतर की खायी को पाटना ही इस फ़िल्म का मुख्य उद्देश्य हैं
इस फ़िल्म मै बाल कलाकार के रूप मैं ऋषभ जैन (ब्यावर) ओर परी जैन ( मुंबई) मुख्य किरदार निभाएँगे
इस फ़िल्म को देखने कि बाद कोई भी पिता अपनी बेटी को इस दुनिया मैं ला कर अफ़सोस नहीं करेगा बल्कि ख़ुशी मनाएगा

error: Content is protected !!