स्वरोजगार हेतु आवेदन आमंत्रित

विदिशा, दिनांक तीन अगस्त 2016
Shiny Doshi आदिवासी वित्त विकास निगम के माध्यम से क्रियान्वित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत स्वरोजगार के इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। विभाग के जिला संयोजक श्री विवेक पांडे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के इच्छुक बेरोजगार युवक युवतियां जो स्वंय का रोजगार स्थापित करना चाहती है उन्हें बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। वे योजना की जानकारी, आवेदन प्राप्ति हेतु आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक कार्यालय में कार्यालयीन दिवसों, अवधि में सम्पर्क कर सकते है।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लिए जिले को एक का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके अंतर्गत परियोजना की लागत एक लाख से एक करोड़ तक हो सकती है। आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष हो तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास, आय सीमा का बंधन नही है।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जिले को चालीस का लक्ष्य प्राप्त हुआ है प्रत्येक परियोजना की लागत पचास हजार से दस लाख रूपए तक, आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पाचवीं पास होना चाहिए। उक्त योजना के अंतर्गत केवल सेवा एवं उद्योग के ही प्रकरण स्वीकृत किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना (आदिवासियों हेतु) के अंतर्गत समाज के सबसे गरीब वर्ग को कम लागत के उपकरण तथा कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी। योजना के अंतर्गत जिले को बीस का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। प्रत्येक परियोजना की अधिकतम लागत पचास हजार रूपए होगी। आवेदक की आयु 18 से 55 वर्ष, बीपीएलधारी हो, शैक्षणिक योग्यता का कोई बंधन नही है।
उपरोक्त तीनों योजनाओं के आवेदकगण अपने समस्त अभिलेख जाति, निवास, परिचय पत्र, राशनकार्ड एवं स्वंय की दो फोटो लेकर आदिम जाति कल्याण कार्यालय में उपस्थित हो सकते है।क्रं0/15/596/अहरवाल
जिले में आज 19.1 मिमी वर्षा दर्ज
विदिशा, दिनांक तीन अगस्त 2016
जिले के तहसील कार्यालयों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर बुधवार तीन अगस्त की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि बुधवार को जिले में 19.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से अब तक 827.1 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है।
बुधवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा अनुसार विदिशा और गुलाबगंज में क्रमशः 10-10 मिमी, बासौदा में 8.6 मिमी, कुरवाई में 15.8 मिमी, सिरोंज में 57 मिमी, लटेरी मंे चार मिमी, ग्यारसपुर में 23 मिमी और नटेरन तहसील में 25 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
क्रं0/16/597/अहरवाल

error: Content is protected !!