श्री जी विमान महोत्सव चल समारोह सानंद संपन्ह

img-20160918-wa0056श्री शीतलनाथ दिगंबर बड़ा जैन मंदिर ट्रस्ट कमेटी द्वारा वार्षिक श्री जी विमान महोत्सव चल समारोह सानंद संपन्ह हुआ ।जो सहर क मुख मार्गो से होता हुआ वापिस बड़ा मंदिर अंदर किला पहुँचा ,व वहाँ पर श्री जी का पूजन -अभिषेक सम्पन्न हुई । आज जुलूस का प्रमुख आकर्षण जैन युवा फेडरेशन के सभी सदस्यों द्वारा सफ़ेद पोशाक व महिलाएं केसरिया साड़ी में भजन व नृत्य करते हुए निकले ।प्रवक्ता डॉ,एम एल जैन ने बताया की भोपाल से आए हुए आथिथिओ एवं पंडित जतिश जी भाई शास्त्री द्वारा दिवांनगंज में होने वाले पंचकल्याणक समारोह हेतु आमंत्रण दिया गया। अंत में अध्यक्ष श्री मलूकचंद जी ने पूरे जैन समाज का आभार प्रकट किया।
डॉ. एम.एल जैन
प्रवक्ता : बड़ा जैन मंदिर ट्रस्ट किला अंदर विदिशा
9826271575

error: Content is protected !!