नोट बंदी के बाद बैंकों में लग रही लंबी लाइन खत्म करने के लिए सरकार ने तरीका निकाला है। मंगलवार को सरकार की ओर से एलान किया गया कि जो एक बार पैसा एक्सचेंज करा लेगा उसके हाथ पर स्याही का निशान लगा दिया जाएगा। क्योंकि कुछ लोग अपनी ब्लैक मनी व्हाइट कराने के लिए आम लोगों को बार-बार लाइन में लगा दे रहे हैं। इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी शक्तिकांत दास ने कहा ”हमें खबर मिली है कि एक आदमी कई-कई बार नोट बदल रहा है। इसी के चलते लंबी-लंबी लाइन लग रही है।”
अगर एक ही आदमी बार-बार आएगा तो दिक्कत होगी। नोट बदलने वालों पर वैसा ही स्याही का निशान लगाया जाएगा जैसा वोटिंग के दौरान लगता है।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2016/11/voting-ink.jpg)