लोधी समाज ने किया सपा प्रत्याशी लाल सिंह लोधी का स्वागत

15934391_215317915596156_1835032730_nआगरा। दिनांक 06 जनवरी 2017, दिन शुक्रवार को किरावली में फतेहपुर सीकरी विधानसभा से समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लाल सिंह लोधी का लोधी समाज द्वारा स्वागत किया गया।
इस मौके पर लोधी समाज के रजत लोधी ने कहा कि किसी पार्टी ने आगरा में पहली बार फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट से लोधी समाज का प्रत्याशी उतारा है। यह लोधी समाज के लिए बड़े गौरव की बात है। इससे पूरे आगरा के लोधी समाज में खुशी की लहर है।
अखिल भारतीय लोधी राजपूत महासभा के जिला उपाध्यक्ष बंटी लोधी ने कहा कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लाल सिंह लोधी को फतेहपुर सीकरी विधानसभा से सपा पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाना समाज के लिए बड़े गौरव कि बात है। लाल सिंह लोधी ने जिला पंचायत अध्यक्ष रहते हुए भी फतेहपुर सीकरी में काफी विकास के काम कराये हैं, इसलिए फतेहपुर सीकरी की जनता को लाल सिंह लोधी का समर्थन करना चाहिए। जिससे कि उन्हें विजयश्री प्राप्त हो सके।
लोधी समाज के रामदत्त वर्मा ने कहा कि इससे पूरे लोधी समाज में खुशी की लहर है, माननीय मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने लाल सिंह लोधी को प्रत्याशी बनाकर पूरे लोधी समाज का गौरव बढ़ाया है। अभी तक किसी भी पार्टी ने आज तक इतिहास में फतेहपुरसीकरी विधानसभा से टिकट नहीं दिया है। इसके लिए माननीय मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव बधाई के पात्र हैं।
इस मौके पर केशव लोधी, डॉ. रूमाल सिंह, डॉ. ऊदल सिंह, कालू राजपूत, किशन सिंह लोधी, कमल सिंह लोधी, वीरी सिंह लोधी, दीवान सिंह प्रधान, दाताराम प्रधान, लखन सिंह प्रधान, यदुवीर सिंह प्रधान आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!