अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर रंजना गंगेले होगी सम्मानित

zzछतरपुर – अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण महिला ,एबम बाल विकास विभाग छतरपुर द्वारा शक्ति संगम कार्यक्रम के तहत छतरपुर जिला की सामाजिक क्षेत्र में उत्तम कार्य करने वाली ,महिलाओ के हितों में कार्य करने वाली महिलाओ को 8 मार्च 2017 को मध्य प्रदेश सरकार की योजना के तहत सम्मानित किया जायेगा। इस सम्मान में नौगांव से श्रीमती रंजना गंगेले पत्नी गंगेले को जिला कलेक्टर श्री रमेश भंडारी जी होटल लॉ कैपिटल में दोपहर दो बजे सम्मानित करेगें।
श्रीमती रंजना गंगेले के कृषक परिवार से है ,ग्राम बीरपुरा के रहने बाले श्री संतोष गंगेले की धर्मपत्नी श्रीमती प्रभा देवी का 20 अक्टूबर 1993 को निधन हो गया था , उनकी 4 संताने थी ,शादी बाद श्रीमती रंजना गंगेले ने चारो बच्चो का पालन अपनी पैदाइस औलाद से अत्यधिक प्यार के साथ पालन -पोषण किया ,परिवार और समाज में सौतेली माँ के कलंक को मिटाया , बच्चो को उत्तम शिक्षा दी , बेटे का विबाह आर्थिक कमजोर परिवार में कर समाज में एक नजीर प्रस्तुत की। बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ अभियान में उनकी महत्व पूर्ण भूमिका है ,आज भी वह बेटियो के जीवन व्यतीत कर रहीं है। श्रीमती रंजना गंगेले अपने पति श्री संतोष गंगेले को सामाजिक कार्यो के लिए पूरी तरह से सहयोग करती है जिससे वह आज प्रदेश में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बना चुके है। श्रीमती रंजना गंगेले का भारतीय जनता पार्टी छतरपुर महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती गीता पटेरिया ,समाज सेवी ,श्रीमती मयंका गौतम ,श्री डी डी तिवारी की सामाजिक संस्था सहित राष्ट्रीय स्तर पर देहली में सम्मान हो गया है। मध्य प्रदेश राज्य सरकार की ओर से यह सम्मान छतरपुर जिला की महिलाओ को प्रेरणा देने बाला साबित होगा।

error: Content is protected !!