एनआरआई ने शुरू किया वृक्षारोपण और निःशुल्क शिक्षा अभियान

14 दिसंबर, 2018: आज दानापुर के कालीकट नगर में बहुत बड़े स्तर पर वृक्षारोपण अभियान शुरु किया गया और निःशुल्क शिक्षा केंद्र का भूमि पूजन भी किया गया। मूलतः बिहार निवासी रीतेश कुमार ने वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। उनके पिता स्व. श्री महेश्वर प्रसाद सिंह (सेवानिवृत्त आईएएस) की याद में निःशुल्क शिक्षा केंद्र निर्माण कार्य का आरंभ किया गया। रीतेश एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी में न्यूयॉर्क (अमेरिका) में सीनियर एग्ज़ीक्युटिव हैं। इस नेक काम में उनके साथ लेखा नगर (खगौल) के वूड्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे भी साथ आए और उन्होंने भी पेड़ लगाए।
‘‘हमारा जिस समाज में पालन-पोषण हुआ और जहां हंसते-खेलते हमारा बचपन बीता उसके प्रति हमारा भी कुछ कर्तव्य बनता है,’’ श्री रीतेश कुमार ने कहा। उन्होंने बताया, ‘‘अमेरिका और अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में बिहार के लोग हैं जो राज्य की तरक्की के लिए योगदान करना चाहते हैं। उन्हें सही माध्यम की तलाश है। मुझे आशा है कि यह हम सभी के लिए एकजुट होने का सुनहरा अवसर है जिससे बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा और स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित होगा। बच्चों की सोच बहुत विकसित होती है और यदि उन्हें सही लालन-पालन मिले तो वे हमारी दुनिया बदल सकते हैं। वूड्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के साथ जुड़ना और बात करना बहुत मजेदार अनुभव रहा। ये बच्चे प्रकृति, पर्यावरण, प्रदूषण और शिक्षा के बारे में जानने का बहुत उत्सुक दिखे।’’
रीतेश के परिवार के सदस्य और उनके स्कूल रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, देवघर के उनके दोस्त भी वृक्षारोपण एवं भूमि पूजन के इस अवसर पर मौजूद थे। उन्होंने एनजीओ ‘मेकर’ के सहयोग से स्कूली बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा (ट्यूशन) की घोषणा की।

error: Content is protected !!